लखनऊ- बॉल टेंपरिंग ये एक ऐसा शब्द है, जिसने पिछले साल पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था. पिछले साल गेंद से छेड़छाड़ के मामले में ऑस्ट्रेलिया के दो सबसे बड़े खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को एक साल का बैन झेलना पड़ा था. वहीं ऑस्ट्रेलिया के एक और युवा खिलाड़ी कैमरन बैनक्रॉफ्ट को 6 महीने के बैन की सजा हुई थी. इस मामले को देख ऐसा लगा था कि अब क्रिकेट में बॉल टेंपरिंग शायद ही कभी होगी, लेकिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर फिर वायरल हुआ, जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाड़ी निकोलस पूरन कथित तौर पर गेंद से छेड़छाड़ कर रहे हैं।
वेस्टइंडीज के युवा बल्लेबाज निकोलस पूरन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे लोग शक की निगाह से देख रहे हैं. इस वीडियो में निकोलसन पूरन गेंद को अपने लोअर पर घिसने के साथ-साथ उसे नाखून से स्क्रैच करते दिख रहे हैं. ये घटना लखनऊ के इकाना स्टेडियम की है, जहां अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा था. हालांकि अबतक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि निकोलस पूरन ने गेंद से छेड़छाड़ की है या नहीं. अगर पूरन की शिकायत होती है तो उन्हें कुछ मैचों का बैन तक झेलना पड़ सकता है।
रिपोर्ट – न्यूज नेटवर्क 24 डेस्क