लखनऊः राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के गोंडा, संभल, मुरादाबाद गौतमबुद्ध नगर सहित उन सभी जिलों में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान शुरू करने का कार्यक्रम घोषित किया है, जहां की ग्राम पंचायतों को नगरीय क्षेत्रों में शामिल नहीं किया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग के मिस्टर मनोज कुमार ने मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को लेकर समय सारणी जारी की है. 6 फरवरी से लेकर 14 मार्च तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने व नाम हटाने के साथ ही नाम में संशोधन आज की प्रक्रिया अपनाई जाएगी. इसके बाद 15 मार्च को वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा.

ये रहेगा कार्यक्रम

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार 6 फरवरी से 23 फरवरी तक संबंधित ग्राम पंचायतों के मतदाताओं की रिसफलिंग करते हुए ड्रॉफ्ट मतदाता सूची की कंप्यूटरीकृत प्रति तैयार की जाएगी. इसके बाद 24 फरवरी को ड्रॉफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा. इसके बाद 24 फरवरी से 26 फरवरी तक मतदाता सूची के ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित मतदाता सूची का निरीक्षण होगा.
इसके बाद 24 फरवरी से 2 मार्च तक मतदाता सू%Eी को लेकर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जा सकेगी. इसके बाद 3 मार्च से 8 मार्च तक दावे एवं प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण होगा इसके बाद 9 मार्च से 14 मार्च तक दावे और आपत्तियों के निस्तारण के बाद मतदाता सूची तैयार कर उन्हें मूल सूची में शामिल करने की कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद 15 मार्च को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा.
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने संबंधित चार जिलों के अलावा अन्य उन ग्राम पंचायतों का आंशिक हिस्सा नगरीय क्षेत्रों में शामिल नहीं हुआ, वहां मतदाता सूची में नाम जोड़ने आदि को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं. उल्लेखनीय यह भी है कि प्रदेश के शेष 71 जिलों में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी को किया जा चुका है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.