दिल्ली – मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी डीएमआरसी में सीनियर सेक्शन इंजीनियर और सेक्शन इंजीनियर के कई पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती से संबंधित पूरी और विस्तृत जानकारी के लिए आप दिल्ली मेट्रो की वेबसाइट delhimetrorail.com के कैरियर सेक्शन पर मिल जाएगी। इसके साथ ही आप यहां दिए लिंक पर क्लिक करके भी पूरा भर्ती विज्ञापन देख सकते हैं।
आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 दिसंबर 2019 है। उम्मीदवारों को अपना आवेदन स्पीड पोस्ट के जरिए भेजना होगा। इसके साथ संबंधित दस्तावेज भेजना भी जरूरी है। बता दें कि उम्मीदवार अपना आवेदन पूरा भरकर ही भेजें क्योंकि अधूरे आवेदन रिजेक्ट कर दिए जाएंगे। इसके अलावा आखिरी तारीख के बाद प्राप्त आवेदनों को भी स्वीकार नहीं किया जाएगा। डीएमआरसी सेक्सशन इंजीनियर के अलावा मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की भर्ती विज्ञापन भी जारी किए गए हैं। जिसे डीएमआरसी की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।
रिपोर्ट – न्यूज नेटवर्क 24