दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. एलजी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि कोरोना के हल्के लक्षण हैं. मैं खुद को आइसोलेट कर लिया है. हाल में जो मेरे संपर्क में आए हैं उन सभी अनुरोध है कि अपनी जांच करवाएं. अपने निवास से दिल्ली में काम की निगरानी जारी रखूंगा.
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को 24,235 नए मामलों की पुष्टि हुई थी और 395 मरीजों की मौत हो गई थी. दिल्ली में अब तक 11,22,286 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. शहर में अब तक 15,772 लोग इस कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं.
दिल्ली में अब तक 10.08 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि इस समय 97,977 मरीजों का इलाज चल रहा है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.