हर्बल रोड के रूप विकसित होंगे मार्ग वाटर हार्वेस्टिंग पर्यावरण व जल संरक्षण में भी सहयोग करेगा लोक निर्माण विभाग
लखनऊ। यूपी के डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सड़कों के लिए नया एक्‍शन प्‍लान तैयार किया है। उन्‍होंने सड़कों की गुणवत्‍ता के साथ उसके किनारे हर्बल पौधे यानी औषधीय पौधे लगाने के आदेश दिये हैं। उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा है कि वे सड़कों को हर्बल रोड के रूप में विकसित करने का हर-सम्भव प्रयास करें। डिप्‍टी सीएम ने बताया कि इस वर्ष उनके दिशा निर्देशन में 800 किमी0 सड़कों को हर्बल रोड के रूप में विकसित करने की कार्ययोजना बनायी जा रही है। सड़कों के किनारे हर्बल व औषधीय पौधे लगाये जाने की योजना (हर्बल रोड) के तहत सड़कों के किनारे औषधीय एवं फलदार पौधे जैसे-पीपल, आंवला, नीम, जामुन, सहजन, बेल आदि के पौधे लगाये लायेंगे । उन्होने इन पौधों को लगाये जाने के लिये अभी से तैयारी करने के निर्देश दिये हैं।

पौधों की सुरक्षा के खास इंतजाम हो
उपमुख्‍यमंत्री ने कहा है कि जो पौधे लगाये जाएं उनकी सुरक्षा के लिये ट्री-गार्डों की व्यवस्था भी बरसात से पूर्व ही कर ली जाय तथा उनकी सुरक्षा व संरक्षण के लिये बेलदारों व मेटों आदि को भी जिम्मेदारी सौंपी जाय। श्री मौर्य ने कहा कि हर्बल रोड विकसित किये जाने से जहां एक ओर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं औषधीय पौधों से तमात प्रकार की दवाईयों को बनाये जाने में उपयोग में लाया जा सकेगा। यही नहीं सड़कों के किनारे इन पौधों के रोपण से वर्षा से सड़कों की कटान रोकने में भी मदद मिलेगी। उपमुख्यमंत्री ने सड़कों के किनारे रेनवाटर रिचार्जिंग के लिये भी कार्ययोजना बनाकर इसे अमल में लाये जाने के निर्देश दिये हैं, इससे भू-गर्भ जल को बचाने में मदद मिलेगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.