लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शनिवार को डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा घोषित करेंगे। दोपहर 12 बजे लोक भवन में परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा। अभी तक ज्यादातर परीक्षा परिणाम उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के प्रयागराज स्थित कार्यालय में यूपी बोर्ड के सचिव द्वारा घोषित किया जाता रहा है। इस वर्ष हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में करीब 51 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। फिलहाल परिणाम घोषित करने की तैयारियां की जा रही हैं।

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 5611072 विद्यार्थी पंजीकृत थे और इसमें से 480591 विद्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। ऐसे में 5130481 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। 18 फरवरी से शुरू हुईं बोर्ड परीक्षाएं छह मार्च को खत्म हुई थी। इसी क्रम में 16 मार्च से मूल्यांकन शुरू किया गया था लेकिन, कोरोना आपदा के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। फिर पांच मई को ग्रीन जोन के 20 जिलों में मूल्यांकन शुरू हुआ और आरेंज जोन में 12 मई व रेड जोन के 19 जिलों में 19 मई से मूल्यांकन शुरू किया गया। हाईस्कूल व इंटर की कुल 3.09 करोड़ कापियों का मूल्यांकन करवाया गया। कोरोना आपदा के बावजूद भी यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम तैयार करने में सफल रहा।

कोरोना संक्रमण काल में माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) फिर एक रिकॉर्ड बनाने जा रहा है। एक ओर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) जैसे बड़े संस्थान की परीक्षाएं लंबित हैं। वहीं दूसरी ओर परीक्षार्थियों की संख्या के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा बोर्ड हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट एक साथ 27 जून को जारी करने जा रहा है। शनिवार दोपहर बाद से करीब 51 लाख से अधिक परीक्षार्थियों का परिणाम वेबसाइट पर होगा।

माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) समय पर परीक्षा व परिणाम देने के लिए चर्चित रहा है। फरवरी से परीक्षा और अप्रैल में रिजल्ट जारी हो चुके हैं। इस बार कोरोना संकट से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में देरी हुई इसलिए रिजल्ट अब आने जा रहा है। बोर्ड सूत्रों की मानें तो परिणाम तैयार कराने में भी मशक्कत करनी पड़ी, कई एजेंसियां लगाई गई। हालांकि हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों को रिजल्ट वेबसाइट पर घोषित होते ही दिखेगा, लेकिन अंक सहप्रमाणपत्र के लिए उन्हें कुछ इंतजार करना पड़ सकता है। वजह, कोविड-19 खतरे से प्रिंटिंग एजेंसियां उस रफ्तार से अंक व प्रमाणपत्र को तैयार नहीं कर पा रही है। बोर्ड प्रशासन इसे भी समय पर उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहा है। हर वर्ष बोर्ड रिजल्ट के साथ अंक सहप्रमाणपत्र कब से वितरित होंगे इसकी घोषणा करता है, इस बार इसमें विलंब हो सकता है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.