नई दिल्ली : जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के एक घायल छात्र की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार , दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. घायल छात्र शाययान मुजीब ने 2 करोड़ के मुआवजे की मांग की है. शाययान मुजीब का कहना है कि वह 15 दिसंबर को पुस्तकालय में बैठे थे, तभी हमला हुआ और वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उसके दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए थे. इलाज में अब तक ढाई लाख रुपये खर्च हो चुके हैं. हाईकोर्ट ने जामिया से जुड़ी अन्य याचिकाओं के साथ ही मुजीब की याचिका को भी क्लब कर दिया है. इन याचिकाओं पर अब जून में सुनवाई होगी.
एक दिन पहले ही जामिया लाइब्रेरी में मारपीट के दो अलग-अलग वीडियो सामने आए थे. पहला वीडियो जो सामने आया था उसमें पुलिस वाले लाइब्रेरी में बैठे छात्रों पर लाठीचार्ज करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो लाइब्रेरी के अंदर 15 दिसंबर को स्टूडेंट्स पर पुलिस की कार्रवाई से जुड़ा बताया जा रहा है. दूसरा वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस पर उठ रहे सवाल खुद सवालों के घेरे में आ गए.
दूसरे वीडियो में बड़ी संख्या में छात्र लाइब्रेरी में घुसते दिखाई दे रहे हैं. कुछ के चेहरे पर नकाब है तो किसी के हाथ में पत्थर भी दिख रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि छात्र लाइब्रेरी की टेबल को घसीटकर गेट के पास ले जाते हैं और उसे बंद कर देते हैं. इनमें से कुछ इशारों में एक-दूसरे से शांत रहने को कहते हैं. हालांकि सच्चाई क्या है, इस बारें में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.