श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले के हंजीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी की मौत हो गई है.
बता दें कि दक्षिण कश्मीर (South Kashmir’s) के शोपियां जिले (Shopian district) के शिरमल इलाके (Shirmal area) में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया.
बुधवार को हुई इस मुठभेड़ के बारे में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में गोपनीय सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के शिरमल क्षेत्र में एक तलाशी अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल जब तलाशी अभियान चला रहे थे तो आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी.
अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक आतंकवादी मारा गया. उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान और उसके संगठन का पता लगाया जा रहा है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.