शुक्रवार की शाम को छठे चरण की 59 सीटों पर प्रचार-प्रसार थम गया है। अब इन सीटों पर रविवार को 12 मई को मतदान होगा। जिन सीटों पर मतदान होगा उसमें से पिछली बार बीजेपी ने 44, कांग्रेस ने 2, टीएमसी ने 8 और अन्य ने पांच सीटें जीती थी। छठे चरण में यूपी की 14 सीटों पर मतदान होग। इसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अलावा मेनका गांधी, मुकुट बिहारी वर्मा और निरहुआ जैसे नेताओं के भाग्य का फैसला होना है। इसके अलावा देश की अगर बात की जाए तो कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, बॉक्सर बिजेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, शीला दीक्षित और कुमारी शैलजा, कीर्ति आजाद, मोदी सरकार के मंत्री राधा मोहन सिंह, बीजेपी नेता साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, हंसराज हंस, क्रिकेटर से पॉलिटिशियन बने गौतम गंभीर जैसे कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है।

इन सीटों पर होगा चुनाव

इस चरण में बिहार की 8 सीटों (वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज), हरियाणा की सभी 10 सीटों (अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, कर्नल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी–महेन्द्रगढ़, गुड़गांव और फरीदाबाद), झारखंड की 4 सीटों (गिरिडीह, धनबाद, जमशेदपुर और सिंहभूम), उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल की 14 सीटों (सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही), मध्य प्रदेश की 8 सीटों, पश्चिम बंगाल की 8 सीटों और दिल्ली की सभी सातों सीटों पर मतदान होगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.