लखनऊ। राजधानी लखनऊ की चिनहट पुलिस ने मोबाईल लूट का मुकदमा दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर लूट के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के मोबाइल फोन भी बरामद करने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक, मुखबिर की सूचना के आधार पर चिनहट पुलिस टीम ने तीन अभियुक्त निजाम पुत्र इम्तियाज निवासी केला का गोदाम तखत की दुकान के बगल में चिनहट तिराहा, मूलपता- ग्राम गद्दिनपुरवा इटौंजा, रिंकू सोनी पुत्र ओमप्रकाश निवासी तेलिया कोट चौकी जहानाबाद रायबरेली, हालपता कुकरेल के आगे किराए का मकान और विजय श्रीवास्तव पुत्र स्वर्गीय अजय श्रीवास्तव निवासी आर्य कन्या स्कूल के पीछे पहली गली न्यू हैदराबाद निशातगंज महानगर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से एक-एक लूट का मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीनों को जेल भेज दिया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.