गोरखपुर: पूर्व केंद्रीय वित्त राज्‍यमंत्री और राज्‍यसभा में भाजपा के मुख्‍य सचेतक शिव प्रताप शुक्‍ला ने गोरखपुर प्रवास के दौरान होली पर्व के दूसरे दिन जिला चिकित्‍सालय में कोविड-19 वैक्‍सीनेशन केन्‍द्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्‍होंने टीका लगवाने आए लोगों से बातचीत की. उन्‍होंने कहा कि 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का भी टीकाकरण हो रहा हो रहा है. 60 साल से अधिक उम्र के भी जो लोग बच गए हैं, वे भी टीकाकरण करवा लें.
संतुष्ट दिखे राज्‍यसभा सांसद
गोरखपुर के जिला चिकित्‍सालय में कोविड-19 स्‍पेशल वैक्‍सीनेशन सेंटर पर पहुंचे राज्‍यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्‍ला ने कोविड-19 स्पेशल वॉर्ड में कोरोना वैक्‍सीनेशन का निरीक्षण किया. उन्‍होंने टीका लगवाने आए लोगों से बातचीत कर उनका हाल भी जाना. राज्यसभा सांसद ने उनसे पूछा कि कोरोना का टीका लगने के बाद कोई परेशानी तो नहीं हो रही है. मरीजों के तीमारदारों से भी शिव प्रताप शुक्‍ला ने जिला चिकित्सालय की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जाना. सब कुछ जानने के बाद संतुष्ट दिखे.
सब कुछ ठीक है
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राज्‍यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि यहां पर आया हूं. कोरोना का टीका लग रहा है उसी को जानने के लिए यहां पर आया था कि स्थिति क्या है. यहां की स्थिति जानने के बाद उन्‍हें दिल्ली में बताना है. सब कुछ सही है. उन्होंने कहा कि मैंने अपने सामने भी लोगों कोरोना का टीका लगवाया. उन्‍होंने बताया कि लोगों से जाना है कि किसी को किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं है.
लोग लगवाएं टीका
वहीं, लोगों से अपील करते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा कि जो लोग बचे हुए हैं वो लोग कोरोना का टीका आकर लगवा लें. सरकार ने अब 45 साल से अधिक उम्र वालों का भी कोरोना टीका लगवाना शुरू कर दिया है. शिव प्रताप शुक्‍ला ने कहा कि यहां पर सीएमओ और अन्‍य चिकित्‍सकों की देख रेख में टीका लग रहा है. टीके की किसी भी तरह की कोई कमी नहीं है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.