उत्तर प्रदेश सरकार ने आश्रय स्थलों से क्वारंटाइन के बाद घर जाने वालों को 15 दिन का राशन किट देने की कीमत 1250 रुपये तय कर दी है। अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार ने इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है।
राज्य सरकार ने आश्रय स्थलों से क्वारंटाइन के बाद घर जाने वालों को 15 दिन का राशन देने की व्यवस्था की है। इसमें 10-10 किलो चावल व आटा, पांच किलो आलू, दो-दो किलो चना व अरहल की दाल, 250-250 ग्राम हल्दी, मिर्चा व धनिया और एक किलो सरसों का तेल या रिफाइंड देने का आदेश है। राजस्व विभाग ने इसके लिए जिलों को पैसा भी भेज रखा है, लेकिन रेट तय न होने की वजह से बाधा आ रही थी।
अपर मुख्य सचिव ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी करते हुए स्थिति साफ कर दी है। उन्होंने कहा है कि क्वारंटाइन के बाद घर जाने वालों को दिए जाने वाले राशन किट की कीमत 1250 रुपये होगी। इससे अधिक किसी भी कीमत पर राशन किट नहीं दिया जाएगा। किट पैकिंग करके दी जाएगी, जिससे ले जाने में किसी तरह की असुविधा न हो।