धौरहरा की मस्जिदों तीन कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद शुक्रवार को धौरहरा की मस्जिदों वाला इलाका 15 अप्रैल तक के लिए पूरी तरह सीज कर दिया गया। इन खास इलाकों में लोगों को घरों से निकलने पर पूरी तरह मना किया गया है। एसडीएम ने लाउडस्पीकर से एलान करवाया है कि यदि किसी ने सीज किए गए इलाकों में नियम तोड़ने की कोशिश की तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी।

धौरहरा में मस्जिद मदीना व मरकज मस्जिद का इलाका कोरोना हॉट स्पॉट साबित हुआ। प्रशासन ने इन मस्जिदों पर सरकारी ताला लगाकर इन इलाकों में हर तरह के मूवमेंट पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। मस्जिद इलाकों में करीब 1500 घर हैं। जिनमें करीब 20,000 लोगों की रिहाइश है। शुक्रवार से पूरा इलाका अपने घरों में नजरबंद है। पूरा इलाका पीएसी और पुलिस की पहरेदारी में रहेगा।

दवा की दुकानें भी रहेंगी बंद

एसडीएम धौरहरा एस. सुधाकरन ने बताया कि प्रतिबंधित इलाकों में दवा की भी दुकानें बंद रहेंगी। अति आवश्यक चीजें लोगों तक पहुंचाने का बंदोबस्त कर दिया गया है। एसडीएम ने चेताया कि नियमों का उलंघन करने वालों से सख्ती से निबटा जाएगा।

धौरहरा में सब्जी मार्केट भी बंद कराया

शुक्रवार को एसडीएम धौरहरा ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए दवा के अलावा अन्य सभी तरह का करोबार बन्द करवा दिया। यह कदम धौरहरा के लोगों के गैरजिम्मेदार रवैये के चलते उठाया गया। धौरहरा में लॉक डाउन के दौरान भी लोग बाज नहीं आ रहे थे। सब्जी और दूध जैसी चीजें खरीदने के बहाने लोग टाउन को सड़कों पर चहलकदमी करते देखे जा रहे थे। खासकर सब्जी मंडी में लोग अनावश्यक भीड़ लगा रहे थे। जिसके बाद एसडीएम ने सब्जी मंडी,किराना और फलों की दुकानों को बन्द करने के आदेश दे दिए। भारी पुलिस फोर्स और पीएसी के जवानों ने शुक्रवार की सुबह सड़कों पर उतरकर लॉक डाउन करवा दिया।

पास वाले ही बेच सकेंगे सामान

एसडीएम धौरहरा एस. सुधाकरन ने लॉक डाउन में लोगों की जरूरतों के मद्देनजर 35 दूधियों ,40 किराना  व्यापारियों और 40 सब्जी विक्रेताओं सहित 72 ठेलों के मूवमेंट पास जारी किए हैं। ये सभी लोग जरूरतमंदों को होम डिलीवरी करेंगे। जिनके मोबाइल नम्बर सार्वजनिक कर दिए गए हैं। एसडीएम ने लोगों को चेताया है कि होम डिलीवरी के नाम पर किसी कैरियर अथवा व्यापारी से गैरजरूरी चीजों की मांग न करें। ऐसा करने वाले चिन्हित किए जाएंगे और उनपर कार्रवाई होगी।

रिपोर्ट :मोरज राठौर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.