-जागरूक जनता ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन की धज्जियां
-कई जगहों पर लाठी फटकारकर पुलिस ने लोगों को खदेड़ा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी के 15 जिलों के कुछ इलाकों को सील कर दिया है। ये वो इलाके हैं, जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामाले सामने आए हैं। सरकार ने इन्हें हॉटस्पॉट का नाम दिया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, आगरा में कोरोना के सबसे ज्यादा हॉटस्पॉट हैं तो सीतापुर और बरेली में सबसे कम। प्रदेश के 15 जिलों में कुल 105 हॉटस्पॉट हैं। लेकिन राजधानी लखनऊ में जैसे ही सोशल मीडिया पर यह अफवाह उड़ी कि योगी सरकार 15 जिलों को अगले कुछ दिनों के लिए पूरी तरह सील करने जा रही है, हर तरफ हाहाकार मच गया। लोग कर्फ्यू लगने की इस अफवाह पर सोशल डिस्टेंसिंग भूल अन्य जरूरी लॉक डाउन संबंधी सारे नियम ताक पर रखकर बाजारों पर टूट पड़े। कोई सब्जी की दुकान पर 10 किलो आलू खरीदने लगा तो कोई 50 किलोआटे की बोरी खरीदता दिखा। इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारियों को मिली, सबके हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में स्थानीय पुलिस ने लाठी फटकार कर लोगों की भीड़ को बाजारों से खदेड़ दिया। इस दौरान लोग पुलिस से उलझते नजर आए। इनमें खास तौर पर ऐसे इलाकों के आस पास के लोग दिखे जहां अभी अभी सीलिंग की कार्रवाई की गई है।
कई जगहों पर पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज
लॉकडाउन को भूल लोगों में अफरातफरी मचने के बाद पुलिस बल ने भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए कई बाजारों में लाठीचार्ज कर दुकाने बंद करा दी। हजरतगंज के नरही मार्केट, डालीगंज, रकाबगंज, अमीनाबाद, वजीरगंज समेत कई इलाकों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ आई। इसे कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने माइक से एनाउंसमेंट किया। वहीं कई जगह पुलिस ने लाठियां भी फटकारी। पुलिस कई दुकानें भी बंद करवाने में जुट गई। डंडइया मार्किट, इंदिरानगर के सेक्टर 9 की दुकानों, लोहिया अस्पताल के मेडिकल स्टोर, आलमबाग, आशियाना मार्केट, बंगला बाजार, अलीगंज, गोमतीनगर, मुंशी पुलिया, इंदिरानगर, चिनहट, पत्रकारपुरम, विकासनगर, हुसड़िया, उदयगंज, राजाजीपुरम आदि बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिली। इनमे से कई जगहों पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को नियंत्रण में किया।
लॉकडाउन में पेट्रोलपंपों पर उमड़ी भीड़
अफरातफरी के माहौल की खबरें सोशल मीडिया परजरा देर में वायरल होने लगी। कोई लिख रहा था कि लॉकडाउन में भले ही लोगों के घरों में वाहन खड़े हैं, किया इनके वाहन सूखे जा रहे हैं या ये लोग कहाँ जाने वाले हैं जो भीड़ का हिस्सा बन रहे हैं। पेट्रोल पम्पो और बाजारों में उमड़ी भीड़ के चलते कई क्षेत्रों की सड़कें फुल हो गई। लोगों को घरों में भेजने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के पसीने छूट गए।बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते बढ़ते मामलों को देखते हुए बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 15 जनपदों को पूरी तरह से सील करने को कहा है। इनजनपदों में लोगों को घरों से भी निकलने की मनाही कर दी गयी है। खासकर दूध और दवा जैसी जरूरी सामना के लिए भी घरों से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है। सभी जरूरी सामाना की होम डिलीवरी सुनिश्चित करने को कहा गया है। सील किए गए जनपदों में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। हालांकि यह पाबंदी उन्हीं इलाकों में होगी, जिन इलाकों को कोरोनासंक्रमण के लिए हॉटस्पाट घोषित किया गया है।
हॉटस्पॉट वाले इलाकों में 100 प्रतिशत लॉकडाउन’
हॉटस्पॉट पर पूरी तरह से लॉकडाउन को लागू किया जाएगा। वहीं  अन्य इलाकों में पहले से जारी लॉकडाउन के नियम लागू रहेंगे। परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। किसी को कोई परेशानी नहीं होगी, इसका सरकार पूरी तरह से व्यवस्था कर चुकी है। लखनऊ में इन जगहों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है जिसमें डॉक्टर नाज़िया के घर के आसपास का इलाका विजय खंड। कैफ़ अलीआब्दी के घर के आसपास का इलाका इंदिरानगर। डॉक्टर तौसीफ हैदर के घर के आसपास का इलाका अलीना एंक्लेव खुर्रम नगर। यश ठाकुर के घर के आसपास का इलाका विशालखण्ड आंशिक रूप से सील होगा। मस्जिद अलीजान सदर, मोहम्मदी मस्जिद अस्तबल चारबाग, फूलबाग मस्जिद कैसरबाग, मोहम्मदिया मस्जिद मुजम्मिल नगर सहादतगंज, लाल मस्जिद आलमनगर तालकटोरा, नजरबाग मस्जिद कैसरबाग, खजूर वाली मस्जिद त्रिवेणी नगर, अली हयात मस्जिद फैजुल्लागंज मड़ियांव, रजौली मस्जिद गुडंबा शामिल हैं।
‘मास्क नहीं पहनने पर होगी कानूनी कार्रवाई’
मास्क पहनने को राज्य में अनिवार्य कर दिया गया है। अगर कोई बगैर मास्क के पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मास्क की पर्याप्त उपलब्धता के लिए सरकार पहले से काम कर रही है और इसकी बिल्कुल कमी नहीं होने वाली।  अगर कोई आवश्यक कार्य के लिए बाहर निकलता है तो वह मास्क का इस्तेमाल जरूर करे।
काकोरी में भी दुकानों पर उमड़ी भीड़  
अफवाहों के बीच काकोरी में अफरा तफरी बढ़ गई। कस्बा की बाजार में भीड़ बढ़ गई ।इसके साथ दुकानदारों ने दाम भी बढ़ा दिया। कस्बा की किले का मैदान ,कटरा बाज़ार, काजीगढी, हौदा तालाब पर स्थित जनरल स्टोर में लोगो ने भीड़ लगा दी। वही सब्जी की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ बढ़ गई। लोगों ने बताया कि सब्जी की दुकानों पर अच्छा और खराब सब माल बिक गया। आलू के रेट 40 रुपये तक पहुँच गए। बाजार में बड़ी संख्या में लोग पहुँच गए। कस्बा की हर गली में लोग राशन व सब्जी खरीद कर लेते दिखे। लोगों ने अधिक मात्रा में सामग्री खरीदने की होड़ दिखी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.