नई दिल्ली। एलोपैथी को लेकर मूर्खतापूर्ण टिप्पणी करने को लेकर पतंजलि योगपीठ के संस्थापक बाबा रामदेव की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने रामदेव को डॉक्टरों को लेकर दिए विवादित बयान को वापस लेने का निर्देश दिया है। हर्षवर्धन ने रामदेव को इसके लिए एक पत्र लिखा है। दरअसल, रामदेव ने एक बयान में एलोपैथी को बेवकूफी भरा करार देते हुए कहा था कि इसकी वजह से लाखों लोग मरे हैं।
डॉक्टर हर्षवर्धन ने रामदेव को संबोधित चिट्ठी ट्वीट किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘संपूर्ण देशवासियों के लिए #COVID19 के खिलाफ़ दिन-रात युद्धरत डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्यकर्मी देवतुल्य हैं।बाबा रामदेव जी के वक्तव्य ने कोरोना योद्धाओं का निरादर कर, देशभर की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई। मैंने उन्हें पत्र लिखकर अपना आपत्तिजनक वक्तव्य वापस लेने को कहा है।’
संपूर्ण देशवासियों के लिए #COVID19 के खिलाफ़ दिन-रात युद्धरत डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्यकर्मी देवतुल्य हैं।
बाबा @yogrishiramdev जी के वक्तव्य ने कोरोना योद्धाओं का निरादर कर,देशभर की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई।
मैंने उन्हें पत्र लिखकर अपना आपत्तिजनक वक्तव्य वापस लेने को कहा है। pic.twitter.com/QBXCdaRQb1
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) May 23, 2021