लखनऊ। अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने बुधवार को एरा लखनऊ मेडिकल कालेज का भ्रमण कर वहां की चिकित्सा व्यवस्था, साफ सफाई, भोजन और कोरोना मरीजों के उपचार में प्रयोग रही तकनीक का निरीक्षण किया। अपर मुख्य सचिव ने एरा की चिकित्सा व्यवस्था और तकनीक की सराहना की। उन्होंने कहाकि एरा में कोविड मरीजों का अच्छा इलाज हो रहा है इसलिए सरकार चाहती है कि यहां कोविड बेड की संख्या को और बढ़ाया जाये। अपर मुख्य सचिव के इस प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए एरा प्रशासन ने उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही एरा मेडिकल कालेज में कोरोना मरीजों के लिए बेड की संख्या को बढ़ाया जायेगा।
एरा लखनऊ मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डाक्टर एमएमए फरीदी ने बताया कि अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश कुमार अवस्थी काफी बरीकी से अस्पताल की व्यवस्थाओं को परखा और उसकी सराहना की। कोविड अस्पताल में दूर कालेज भवन में स्थापित कमांड सेन्टर में जाकर अपर मुख्य सचिव ने आईसीएयू, एचडीयू और वार्डो में भर्ती मरीजों को कैमरों की मदद से देखा। उन्होंंने भर्ती और उपचारित मरीजों के डाटा की जांच की। डाक्टर फरीदी ने बताया कि अपर मुख्य सचिव एरा मेडिकल कालेज की आधुनिक तकनीक से काफी प्रभावित हुए। इस दौरान उन्होंने एरा मेडिकल कालेज में कोविड बेड की संख्या को बढ़ाने का प्रस्ताव रखते हुए कहा कि अगर अस्पताल अच्छा उपचार करता है तो हर कोई उसमे भर्ती होकर उपचार कराना चाहता है। एरा मेडिकल कालेज कोरोना काल में बड़ा योगदान दे रहा है। उन्होंने डाक्टरों से भी वार्ता की।
डाक्टर फरीदी ने बताया कि एरा लखनऊ मेडिकल कालेज ने कोरोना मरीजों के लिए कुल 400 बेड आरक्षित किया है, प्रदेश में इतनी बढ़ी संख्या में अभी तक किसी भी अस्पताल ने बेड आरक्षित नहीं किये है। वर्तमान में एरा में कुल 215 कोरोना मरीज भर्ती है। जिसमे से 15 आईसीयू और 55 मरीज एचडीयू बार्ड में भर्ती हैं। एरा मेडिकल कालेज में अबतक कुल 1142 कोरोना मरीजों को भर्ती कराया गया है, जिसमे से 910 कोरोना मरीजों का सफल उपचार कर उन्हें अस्पताल से छुटटी दे चुका है। उन्होंने बताया कि मरीजों को बेहतर भोजन दिया जा रहा है। उनके लिए अखबार और टीवी देखने की भी व्यवस्था की गयी है। इस मौके पर अधिकारियों ने 10 मरीजों को कॉल कर एरा की व्यवस्था के संबंध में फीडबैक भी लिया। इस मौके पर कमिश्नर लखनऊ मंडल मुकेश मेश्राम, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश सहित जिला प्रशासन और एरा प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे।