उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया है कि प्रदेश में तीन चरणों में अब तक कुल 263 हॉट स्पॉट चिह्नित किए गए हैं। इन क्षेत्रों में मकानों व व्यक्तियों को चिह्नित करते हुए संदिग्धों को क्वारंटीन किया जा रहा है।

लोक भवन में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 173 हॉट स्पॉट चिह्नित करके कार्रवाई की गई, जहां कुल 500 कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति मिले हैं। इन क्षेत्रों में 1,80,587 मकान और 10,43,182 व्यक्तियों को चिह्नित किया गया है। साथ ही 3846 कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों में से 3075 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटीन में रखा गया है। दूसरे चरण में 83 हॉट स्पॉट चिह्नित किए गए हैं, जहां 119 कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति मिले हैं। इन क्षेत्रों में अब तक 2,03,103 मकान और 12,17,110 व्यक्तियों को चिह्नित किया गया है।

1711 लोग क्वारंटीन में रखे
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी के मुताबिक 1711 लोग क्वारंटीन में रखे गए हैं। इसी तरह तृतीय चरण में सात हॉट स्पॉट चिह्नित किए गए हैं, जहां 13 कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति मिले हैं। इन क्षेत्रों में अब तक 3603 मकान और 19,032 व्यक्तियों को चिह्नित किया गया है। साथ ही 1711 लोग क्वारंटीन में रखे गए हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.