लखनऊ : कोरोना पीड़ित सांसद आजम खान मेदांता अस्पताल लखनऊ में भर्ती हैं. उनके फेफड़े का सीटी स्कैन किया गया. इसमें फेफड़े में फाइब्रोसिस की शिकायत मिली है. इसे देखते हुए उनका ऑक्सीजन सपोर्ट भी बढ़ा दिया गया है.
तबियत अभी क्रिटिकल है लेकिन नियंत्रण में
सपा सांसद मो. आज़म खान की हालत में सुधार हो रहा था. 20 मई को उनका ऑक्सीजन सपोर्ट एक लीटर पर आ गया था. वहीं, सोमवार को एकाएक आजम को सांस लेने में दिक्ततें बढ़ गयीं. ऐसे में ऑक्सीजन सपोर्ट बढ़कर पांच लीटर पर पहुंच गया. मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर के मुताबिक सांसद आजम खान का सीटी स्कैन हुआ जिसमें उनके फेफड़ों में फाइब्रोसिस और कैविटी पायी गई है. उनको 5 लीटर ऑक्सीजन के साथ वार्ड में रखा गया है. उनकी तबियत अभी क्रिटिकल है लेकिन नियंत्रण में है. वहीं, उनके बेटे मोहम्मद अब्दुल्ला खान की हालात स्थिर है.
क्या है फाइब्रोसिस