आगरा में दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन की तब्लीगी जमात से लौटे 24 जमातियों समेत 25 लोग कोरोना संक्रमित निकले। संभवतः यूपी में संक्रमित मिलने वालों की ये सबसे बड़ी संख्या है। आगरा में कोरोना पॉजिटिव मिलने वालों की कुल संख्या अब 47 हो गई है। इस रिपोर्ट ने आगरा प्रशासन की हवाइयां उड़ा दी हैं।
मालूम हो कि गत 2 अप्रैल को जमातियों के नमूने लखनऊ केजीएमयू भेजे गए थे। इनमें से 25 में संक्रमण निकला। जमातियों को दो दिन पहले शहर की अलग-अलग मस्जिदों से निकाला गया था। इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मिलने से आधा शहर निशाने पर लेकर काम करना होगा। घनी मुस्लिम बस्तियों में किस तरह काम किया जाए, ये प्रशासन के जटिल समस्या है। अभी मंटोला, आजमपाड़ा को केंद्र में रखते हुए टास्क फोर्स की टीमें सक्रिय की थीं। वहीं नामनेर, कमलानगर और खंदारी इलाके को कोरोना जोन बनाकर पहले ही काम किया जा रहा था। इसके अलावा देर रात तक 238 नमूनों की रिपोर्ट भी आने की उम्मीद है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.