लखनऊ। राजधानी से यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले 10,1043 छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया। शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे उनकी मेहनत का फैसला आ गया। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शनिवार को उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने घोषित किया। हाई स्कूल का रिजल्ट 83.31फीसद रहा। इसमें छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.22 है, जो पिछले साल की तुलना में सात प्रतिशत ज्यादा है। वहीं इंटरमीडिएट का रिजल्ट 74.63 फीसद रहा। इस बार हाईस्कूल में लखनऊ की अलीशा अंसारी ने 94 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में नौवां स्थान हासिल किया है। अलीशा शहर के श्रीनगर मोहिबुल्लापुर मडिय़ांव स्थित बाल निकुंज इंटर कॉलेज की छात्रा हैं। वहीं इंटरमीडिएट में लखनऊ पब्लिक कॉलेज की राजाजीपुरम के केशव ने प्रदेश में नौवां स्थान हासिल किया है। केशव को इंटरमीडिएट में 92.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
ये हैं प्रदेश केे टॉपर
हाई स्कूल में बागपत की की रिया जैन ने 96.67 फीसद अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया। दूसरे नंबर पर बाराबंकी के अभिमन्यु वर्मा को 95.83 फीसद अंक मिले। बाराबंकी के ही योगेश प्रताप सिंह तीसरे नंबर पर रहे। उन्हें 95.33 फीसद अंक मिले हैं। इंटरमीडिएट में बागपत के अनुराग मलिक ने पहला स्थान प्राप्त किया उन्हें 97 फीसद अंक प्राप्त हुए हैं। प्रयागराज के प्रांजल 96 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे नंबर पर और औरैया के उत्कर्ष शुक्ला 94.80 फीसद अंक प्राप्त कर तीसरे नंबर पर रहे।
डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती हैं अलीशा
हाईस्कूल की टॉपर अलीशा अंसारी ने खास बातचीत में बताया कि वह डॉक्टर बनकर ऐसे वंचितों की सेवा करना चाहती हैं, जिनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं। अपनी मम्मी और नाना से प्रेरित हैं, वह भी इसी पेशे में हैं। अलीशा अपनी सफलता का श्रेय अपने इंजीनियर मामू अशद अंसारी को विशेष तौर से देना चाहती हैं। उन्होंने टाइम टेबल से लेकर सफलता की बारीकियां बताई। इसके अतिरिक्त इंजीनियर पिता मो.रिजवान फजली समेत पूरे परिवार का पढ़ाई में विशेष सपोर्ट की बात कही। अलीशा अपना पसंदीदा विषय मैथ और साइंस को बताती हैं। स्कूल से इतर वह घर में रोज 6 से 8 घंटे सेल्फ स्टडी करती थीं। सुबह पांच बजे उठने का बाद अलीशा 11 बजे के बाद ही सोने के लिए जाती थीं।

हरदोई के संडीला निवासी केशव ने इंटर में लखनऊ में सर्वाधिक अंक हासिल कर जिले के नाम रोशन किया है। लखनऊ पब्लिक स्कूल राजाजीपुरम शाखा के छात्र केशव के पिता विमलेश चंद्र संडीला के ही सरस्वती विद्या मंदिर में शिक्षक हैँ। जबकि मां विजय कुमारी गृहणी हैं। केशव की बड़ी बहन का बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षिका के रूप में चयन हुआ है। जबकि दूसरी बहन अर्चना सीमा सुरक्षा बल में है और उसकी तैनाती राजस्थान में है। केशव आइएएस बनाकर देश और समाज की सेवा करना चाहता है।
