अमेरिका के सिनसिनाटी में रविवार (16 अगस्त) सुबह कई जगहों पर हुई गोलीबारी में 18 लोगों को गोली लगी, जिनमें से चार की मौत हो गई। पुलिस ने एक बयान में कहा कि पड़ोस के एवोनडेल में गोलीबारी में घायल 21 वर्षीय एंटोनियो ब्लेयर की अस्पताल में मौत हो गई।

सहायक पुलिस प्रमुख पॉल न्यूडीगेट ने संवाददाताओं को बताया कि शहर के ओवर-द-रिने इलाके में गोलीबारी की एक घटना में 10 लोगों को गोली लगी जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इनकी पहचान 34 वर्षीय रॉबर्ट रॉगर्स और 30 वर्षीय जेक्विज ग्रांट के तौर पर हुई है।

वहीं, गोलीबारी में मारे गए चौथे व्यक्ति के बारे में विवरण साझा नहीं किया गया। इसके अलावा, पड़ोस के वालनट हिल्स में तीन लोगों को गोली लगी। वहीं, एवन्डेल में चार लोगों को गोली लगी जहां पुलिस के मुताबिक दो लोगों के मारे जाने की आशंका है।

मीडिया संस्थानों ने बताया कि एक-दूसरे से एक घंटे से डेढ़ घंटे के अंतर पर गोलीबारी की ये घटनाएं हुईं। न्यूडीगेट ने कहा कि ये तीनों घटनाएं एक-दूसरे से अलग लगती हैं, लेकिन भयावह हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.