रोड साइनेज के जरिए सड़क सुरक्षा कि किए जा रहे हैं बेहतर इंतजाम

लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशल दिशा निर्देशन प्रदेश में मार्ग दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कड़े निर्देशन में मार्गों की डीपीआर गठन से लेकर मार्गों के निर्माण के बाद भी सड़क सुरक्षा के अपेक्षित उपायों को पूर्ण करने पर विभाग तत्परता से कार्य कर रहा है। डिप्‍टी सीएम ने विभाग के उच्च स्तरीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सड़कों के निर्माण में रोड सेफ्टी के प्रॉपर इंतजाम किए जाएं और ताकि सड़क दुर्घटनाओं में नियंत्रण किया जा सके।
लो० नि०वि०से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2019-20 में लोक निर्माण विभाग के अधीन समस्त श्रेणी के मार्गों पर रोड साईनेज एवं रोड मार्किंग, चौराहे एवं तिराहों पर गति नियंत्रण हेतु रम्बल स्ट्रिप तथा शहरी भागों में स्कूल / हास्पिटल के निकट स्पीड टेबल, उॅचे तटबन्ध वाले भागों में क्रैश बैरियर के निर्माण को प्राथमिकता दी जा रही है। संकरी के पुलियों तथा क्षतिग्रस्त पुलियों की मरम्मत पर भी विषेष ध्यान दिया जा रहा है। इन उपायों के तहत 66415 सूचना बोर्ड, 19111 जेब्रा क्रासिंग, 17200 रम्बल स्ट्रिप, 332 क्रैश बैरियर, 1166 स्पीड टेबल एवं 623 पुलियों की मरम्मत कराई गई है। प्रत्येक वर्ष दुर्घटनाओं की संख्या के आधार पर परिवहन विभाग द्वारा सड़क परिहवन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार मार्गों द्वारा दी गई परिभाषा के अनुसार ब्लैक स्पाॅट चिन्हित किये जाते हैं। यह ब्लैक स्पाॅट अधिक दुर्घटना वाले स्थल होते हैं। विभागीय मार्गों पर चिन्हित ब्लैक स्पाॅट पर गति नियंत्रण हेतु रम्बल स्ट्रिप, पैदल यात्रियों हेतु जेब्रा क्रासिंग एवं सूचना बोर्ड लगाकर तात्कालिक उपाय तुरन्त पूर्ण किये गये हैं। इन स्थलों पर दुर्घटना के कारणों के विस्तृत विश्लेषण एवं उसके अनुसार वाॅछित दीर्घकालीन उपायों की जानकारी हेतु, जिनमें सामान्यतः अधिक लागत एवं समय लगता है, हेतु रोड सेफ्टी आॅडिट का कार्य प्रतिष्ठित संस्थानों यथा, सी0आर0आर0आई0, दिल्ली, आई0आई0टी0, दिल्ली एवं आई0आई0टी0, वाराणसी को सौंपा गया है। उक्त संस्थानों से रोड सेफ्टी विषेषज्ञ विभागीय अभियन्ताओं के साथ स्थल का निरीक्षण कर दुर्घटना रोकने हेतु उपायों की आख्या प्राप्त होने पर विभाग द्वारा तत्परता से सुधार कार्य कराये जायेंगे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.