लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में योगी आदित्यनाथ सरकार में फेरबदल होगा भी या नहीं ? इस पर चर्चा तेज हो गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अगले सप्ताह तक योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार का विस्तार हो सकता है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अगले सप्ताह होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में सहयोगी दलों को शामिल करने के विषय पर चर्चा हो रही है। माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव ध्यान में रखते हुए भाजपा अपने किसी भी सहयोगी को नाराज नहीं करेगी। ऐसे में निषाद पार्टी के संजय निषाद को भी खुश किया जा सकता है। पिछले कुछ महीनों में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर प्रदेशस्तर के नेताओं और प्रभारियों की बैठकें हो चुकी हैं। लेकिन अभी तक कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है। हालांकि अब कहा जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार में और ज्यादा देरी नहीं की जाएगी।