लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में कोरोना मरीजों की तादात इतनी बढ़ गई है कि अस्पतालों के बेड भर गए हैं. सरकार के इंतजाम भी कोरोना की इस खतरनाकर लहर में कम पड़ रहे हैं. इसे लेकर यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने राज्य की योगी सरकार पर बड़ा हमला किया है.
अखिलेश यादव ने कोरोना टेस्ट कराते हुए अपनी तस्वीर ट्विटर पर शेयर की. इसके साथ उन्होंने लिखा कि ”यूपी में कोरोना से जो हाहाकार मचा है उसके लिए भाजपा सरकार को जवाब देना होगा कि उसने कोरोना पर नियंत्रण पाने का झूठा ढिंढोरा क्यों पीटा. टीका, टेस्ट, डॉक्टर, बेड, एंबुलेंस की कमी, टेस्ट रिपोर्ट में देरी व दवाई की कालाबाज़ारी पर भाजपा सरकार चुप क्यों है. स्टार प्रचारक कहां हैं?”
उप्र में कोरोना से जो हाहाकार मचा है उसके लिए भाजपा सरकार को जवाब देना होगा कि उसने कोरोना पर नियंत्रण पाने का झूठा ढिंढोरा क्यों पीटा।
टीका, टेस्ट, डॉक्टर, बेड, एंबुलेंस की कमी; टेस्ट रिपोर्ट में देरी व दवाई की कालाबाज़ारी पर भाजपा सरकार चुप क्यों है।
स्टार प्रचारक कहाँ हैं? pic.twitter.com/sVsmULM6g0
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 13, 2021
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. सोमवार को राज्य में 13,685 मामले सामने आए वहीं राजधानी लखनऊ में 3892 नए मामले मिले. रविवार को भी यूपी में कोविड-19 के 15,353 नए मरीज मिले थे.