
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा पर पुरस्कारों की बारिश हो गई। जोया अख्तर की फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा को कई अवार्ड मिले। जोया को बेस्ट स्क्रीनप्ले अवार्ड से नवाजा गया है। जोया ने अवार्ड मिलने पर कहा, इसके असली हकदार यूनिट के सभी सदस्य हैं।
बॉस्को सीजर को इसी फिल्म के सेनोरिटा गाने के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी का अवार्ड मिला।
बॉलीवुड के सबसे बड़े अवार्ड समारोह में सोनाक्षी सिन्हा, नरगिस फाखरी, बिपासा बसु के साथ जावेद अख्तर, कमल हसन जैसे दिग्गजों ने चार चांद लगाए। अपनी नई फिल्म तेरी मेरी कहानी को लेकर प्रियंका चोपड़ा और शाहिद कपूर बेहद उत्?साहित नजर आए वहीं हाल में रिलीज शंघाई के कलाकारों ने जमकर मस्ती की।
आइफा समारोह में शाहरुख खान, सलमान खान और बच्चन परिवार नदारद ही रहा। आईफा वीकएंड के तीसरे व अंतिम दिन आज सुबह फरारी की सवारी फिल्म का प्रमोशन अनोखे अंदाज में फार्मूला वन रनवे पर किया गया। फिल्म के प्रोड्यूसर विदु विनोद चोपड़ा, विर्देशक राजेश तथा एक्टर बोमेन इरानी तथा शरमन जोशी वहां मौजूद थे। बोमेन, शरमन तथा विदू ने एक रेस की तरह फेरारी की सवारी की सवारी की तथा अंत में शरमन को विजेता घोषित किया गया। फिल्म 15 जून को रिलीज हो रही है।
कल देर रात हुए आइफा रॉक्स अवार्ड नाइट का संचालन आयुष्मान खुराना तथा चित्रांगदा ने किया। टेक्निकल अवाड्र्स के इस शो के दौरान गौहर खान ने छल्ला मेरा बल्मा छोकरा हुआ जवां रे, दुनिया में लोगों को धोखा कहीं हो जाता है, आदि गीतों पर थिरक कर अपने जल्वे बिखेरे। हिंदी सिनेमा के दो दिग्गज दिवंगत अभिनेताओं देव आनंद तथा शम्मी कपूर को श्रद्धांजलि दी गई|
पाकिस्तानी गायक शफगत अमानत अली ने- मोरा सैंया मो से बोलत नाही, तुम मिले तो जादू चल गया, बिन तेरे कोई खलिश है, मितवा..मेरे मन ये बता दे तू जैसे गीतों से समा बांधा। नेहा धूपिया ने धुडक़ी, ऐ बच्चू तू सुन ले आदि गीतों पर डांस से दर्शकों का मनोरंजन किया|
प्रमुख पुरस्कार
- सिनेमैटोग्राफी – जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’
- साउंड मिक्सिंग – जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’
- कोरियोग्राफी – जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ (बॉस्को सीजर)
- एडिटिंग – जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’
- स्पेशल इफेक्ट्स – रा वन
- मेकअप – डर्टी पिक्चर साउंड डिजाइन – रा वन
- बेस्ट डायलॉग – डर्टी पिक्चर (रजत अरोड़ा)
- सर्वश्रेष्ठ बैकग्राउंड स्कोर – रॉक स्टार (एआर रहमान)
- सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिजाइन – डर्टी पिक्चर (निहारिका खान)