बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का मृत शरीर 14 जून 2020 में उनके बांद्रा स्थित आवास पर मिला था. तभी से उनके फैंस एक्टर को न्याय दिलवाने के लिए सोशल मीडिया में मुहिम छेड़े हुए हैं. वहीं उनकी बहन भी आए दिन अपने भाई को जस्टिस दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं और अब उनकी बहन प्रियंका ने दिल्ली (New Delhi) के जंतर मंतर (Jantar Mantar) पर हुए ”जस्टिस फोर सुशांत सिंह राजपूत” अभियान को गति देने के लिए आयोजित होने वाले ‘कैंडल मार्च’ में हिस्सा लिया.
उनके साथ दिल्ली में सैंकड़ों सुशांत फैंस ने भी इस मार्च में हिस्सा लिया और सुशांत के लिए न्याय की मांग की. सुशांत की मौत के बाद से उनके फैंस का एक बड़ा तबका लगातार सीबीआई (CBI) से लेकर पीएम मोदी (PM Modi) तक से उनकी मौत का सच बाहर लाने की अपील करता रहा है. करीब डेढ़ साल से रोजाना ट्विटर पर ट्रेंड चला रहा है. इस केस की जांच अभी तक सीबीआई के पास पेंडिंग है.
यहां देखें मार्च के फोटोग्राफ्स

इंस्टाग्राम पर बयां किया अपना दर्द
जबसे एक्टर सुशांत सिंह की मौत हुई है तबसे उनका परिवार और उनके फैंस द्वारा इस मामले की तह तक जाने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में सुशांत की बहन प्रियंका ने भी अपने इंस्टा हैंडल से अपने दिवगंत मां और भाई (सुशांत) की पिक्चर का कोलाज शेयर करते हुए लिखा ‘कल का दिन बहुत भारी था. मुझे नहीं पता था कि मुझे कौन याद आ रहा है मां या सुशांत, मैं ऐसे और नहीं जी सकती. दिमाग की शांति के लिए मैं दिल्ली के जंतर मंतर पर होने जा रहे कैंडल मार्च का हिस्सा बनूंगी.

जून 2020 में सुशांत सिंह अपने फ्लैट में लटके मिले थे
14 जून, 2020 को 34 वर्षीय एक्टर को उनके मुंबई अपार्टमेंट में लटका हुआ पाया गया. उसके बाद पुलिस ने राजपूत की प्रेमिका एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया था.हालांकि गिरफ्तार किए गए अधिकांश लोगों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है. सुशांत के निधन से हर कोई हैरान रह गया था. उनके चाहने वाले इस दुख से आज तक उबर नहीं पाए हैं.
बॉलीवुड में बनाई खास पहचान
बॉलीवुड के जरिए हर दिल पर राज करने वाले सुशांत कभी टीवी के सुपरस्टार थे. धारावाहिक पवित्र रिश्ता से एक्टर को पहचान मिली थी. टीवी सीरियल से अपार सफलता हासिल करने के बाद बड़े पर्दे पर भी उन्होंने अपने काम से सब दिल जीत लिया था. प्रोफेशनल लाइफ ले अलावा वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे थे. टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे से ब्रेकअप के बाद एक्टर का नाम कृति सेनन, श्रद्धा कपूर के साथ भी जुड़ा. हालांकि जब एक्टर का निधन हुआ उन दिनों वह एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को डेट कर रहे थे.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.