मुंबई। अपने छोटे से करियर में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं अभिनेत्री आलिया भट्ट ने सोनम कपूर के अभिनय की तारीफ की है। ‘कॉफी विद करणÓ में आलिया भट्ट ने फिल्म ‘नीरजा में सोनम के अभिनय की तारीफ करते हुए कहा, ‘यह सच है कि सोनम ने ‘नीरजाÓ में बेहतरीन काम किया है, लेकिन अगर मुझे पुरस्कार नहीं मिला तो मुझे दुख होगा।
फिल्म ‘उड़ता पंजाब में आलिया भट्ट के काम को काफी सराहा गया था। आलिया ने कहा, ‘मुझे दुख से ज्यादा यह लगेगा कि मुझे क्यों नहीं? ‘इस साल फरवरी में रिलीज हुई ‘नीरजा न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई बल्कि इसमें सोनम कपूर के अभिनय को खूब सराहा गया। रियल लाइफ से प्रेरित इस किरदार के लिए यह भी कहा गया कि इसके लिए सोनम कपूर को कई पुरस्कार मिल सकते हैं। यह भी कहा गया कि यह सोनम के जीवन का अबतक का सबसे अच्छा अभिनय है। वहीं दूसरी तरफ, जून में रिलीज़ हुई आलिया भट्ट की फिल्म ‘उड़ता पंजाबÓ में आलिया के अभिनय को खूब सराहा गया। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा की ज्यादा पुरस्कार किसे मिलते हैं, सोनम को या आलिया को।