बॉलीवुड की मशहुर अदाकार प्रियंका चोपड़ा को लगातार दूसरी बार अमेरिकी टीवी शो ‘क्वांटिको’ के लिए ‘पसंदीदा ड्रामेटिक टीवी अभिनेत्री’ के रूप में ‘पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड’ से नवाजा गया है। प्रियंका ने पहला ‘पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड’ 2016 में ‘नई टीवी सीरीज के लिए पसंदीदा अभिनेत्री’ वर्ग में एफबीआई एजेंट एलेक्स पेरिस का किरदार निभाने के लिए जीता था।
प्रियंका को ‘क्वंटिको 2’ के लिए फेवरिट ड्रेमेटिक टीवी एक्ट्रेस कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था। पिछले साल उनको क्वांटिको के पहले सीजन के लिए अवार्ड मिला था। इस अवॉर्ड के रेस में प्रियंका के साथ ऐलेना पॉमपयो, कैरी वॉशिंगटन, विओला डेविस, ताराजी पी हेन्सन भी शामिल थी।
‘क्वांटिको’ फेवरेट नेटवर्क टीवी ड्रामा के लिए भी नॉमिनेटेड है। हाल ही में प्रियंका फोर्ब्स की ’10 हाइएस्ट पेड टीवी एक्ट्रेसेज इन द वर्ल्ड’ में 8वें नंबर पर थीं।