पाकिस्तान के जाने-माने क्रिकेटर शोएब मलिक ने शुक्रवार को वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 37 साल के मलिक ने शुक्रवार देर रात ट्विटर पर संन्यास की घोषणा की।
मलिक ने आईसीसी विश्व कप-2019 में बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की 96 रन की जीत के बाद वनडे से संन्यास की घोषणा की। मलिक का इस विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन रहा और उनकी टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई।
इस मौके पर उनकी पत्नी और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भी ट्वीट किया है। सानिया ने शोएब के रिटायर होने पर लिखा कि जिंदगी में हर अंत की एक नई शुरुआत होती है।
सानिया मिर्जा ने ट्वीट किया- ‘हर कहानी का एक अंत होता है, लेकिन जिंदगी में हर अंत की एक नई शुरुआत होती है। शोएब मलिक, आपने गर्व के साथ अपने देश के लिए 20 साल तक खेला और आप आगे भी काफी सम्मान और विनम्रता से ऐसा करते रहेंगे।
आपने जो कुछ हासिल किया है और आप जो हैं, इसके लिए इजान (बेटा) और मुझे आप पर गर्व है।’
शोएब ने भी ट्वीट के जरिए रिटायरमेंट की घोषणा की थी। उन्होंने लिखा -आज मैं वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो रहा हूं।
जिन क्रिकेटर्स के साथ मैं खेला, जिन कोच के साथ ट्रेनिंग ली, परिवार, दोस्त, मीडिया और स्पॉन्सर, आप सबको बहुत शुक्रिया। सबसे महत्वपूर्ण मेरे फैन्स, मैं आपसे प्यार करता हूं।