मुम्बई। रणबीर और कटरीन जो कभी दो जिस्म मगर एक जान हुआ करते थे वहीं आज एक दूसरे के सामने आने से भी बचते हैं।
आज भले ही रणबीर आलिया भट्ट के साथ रिलेशनशिप में हैं,लेकिन एक टाइम था जब रणबीर और कटरीना के शादी की चर्चा मीडिया की सुर्खियां बटोरती थी वैसे कटरीना अपने रिलेशनशिप से ज्यादा ब्रेक-अप के कारण चर्चा में रहती हैं। सालों पहले जब उनका रिश्ता सलमान खान के साथ टूटा था, तब मीडिया में काफी चर्चाएं हुई थीं और रणबीर कपूर के साथ उनके ब्रेक-अप को लेकर तो अभी तक लोग बातें करते हैं।
खबरों के मुताबिक सलमान से ब्रेक-अप के बाद कटरीना रणबीर के साथ रिश्ते में आई थीं लेकिन इनका रिश्ता लम्बे समय तक नहीं चल सका. ‘जग्गा जासूस’ की शूटिंग के साथ शुरू हुआ रणबीर-कटरीना का प्यार फिल्म की रिलीज तक खत्म हो गया। अब कटरीना ने अपने ब्रेकअप पर खुल कर बात की।
दरअसल, हाल ही में में कटरीना कैफ ने मीडिया से बातचीत के दौरान रणबीर कपूर के साथ अपने ब्रेक-अप पर चर्चा की। कटरीना ने बताया, ‘नए पायदान पर जाने के लिए पिछला पायदान छोड़ना पड़ता है। हमारे बीच जो कुछ हुआ, उसमें मैं अपने हिस्से की जिम्मेदारी ले सकती हूं। मैं क्या सही कर सकती थीं और मेरी तरफ से क्या कमी रह गई लेकिन दूसरे इंसान के हिस्से की जिम्मेदारी मैं नहीं ले सकती हूं। जब मैं अपने सबसे खराब समय से गुजर रही थी, तब मेरी मां ने मुझसे कहा था कि जो मेरे साथ हो रहा है, वो दुनिया की कई सारी लड़कियों के साथ हो रहा है। इस मामले में मैं अकेली नहीं हूं। इसके बाद मेरे दिल को थोड़ी शांति मिली और मैं जिंदगी में आगे बढ़ने लगी।’
कटरीना ने आगे बताया ‘मैं एक इमोशनल इंसान हूं, जो कि नहीं बदलने वाला है। हालांकि मैंने यह भी सीखा है कि एक महिला के तौर पर आपको खुद को सुरक्षित रखना आना चाहिए।’ फिलहाल कटरीना जल्द ही सलमान के साथ ‘भारत’ में नजर आने वाली हैं। इनकी यह फिल्म इस साल जून में ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी।