शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आज यानी शुक्रवार को जमानत पर जेल से रिहा होने जा रहे हैं. गुरुवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने आर्यन की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए फैसला उनके हक में सुनाया. भाई आर्यन खान की जमानत याचिका मंजूर होने की खबर सुनकर सात समंदर पार बैठी उनकी बहन सुहाना खान की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भाई आर्यन और पिता शाहरुख खान के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया.
21 वर्षीय सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लैक एंड व्हाइट कोलाज में चार तस्वीरें शेयर की हैं. ये तस्वीरें आर्यन खान और सुहाना खान के बचपन की हैं, जिनमें शाहरुख खान भी नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में शाहरुख खान अपने बच्चों के साथ खूब मस्ती करते हुए दिख रहे हैं. वहीं आर्यन और सुहाना भी एक दूसरे के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इस खास तस्वीर को शेयर करते हुए सुहाना खान ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा – आई लव यू…
सुहाना खान के इस पोस्ट पर उनके जानने वालों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और मजबूत रहने की प्रेरणा दी. हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालीं सुहाना खान ने भाई आर्यन की ड्रग्स केस में गिरफ्तारी के बाद से कुछ भी पोस्ट नहीं किया था. आर्यन की गिरफ्तारी के बाद उनका यह पहला पोस्ट है. इससे पहले सुहाना खान ने तीन हफ्ते पहले अपनी मां गौरी खान के जन्मदिन पर एक पोस्ट किया था. उन्होंने अपनी मां गौरी खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनकी और पिता शाहरुख खान की एक बहुत ही रोमांटिक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.
सुहाना खान ने शनाया कपूर की मां माहीप कपूर के पोस्ट पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उनकी मां गौरी ने छोटे से आर्यन खान को अपनी गोद में उठाया हुआ है. फिलहाल, सुहाना और उनके माता-पिता यानी शाहरुख और गौरी ने आर्यन खान केस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि, सुहाना उन लोगों के पोस्ट को लाइक कर रही हैं, जिन्होंने आर्यन की जमानत याचिका मंजूर होंने पर उनके परिवार के लिए पोस्ट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की.