बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व ब्यूटी क्वीन सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ‘इति : कैन यू सॉल्व योर ओन मर्डर’ के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करेंगे। अपने बॉलीवुड डेब्यू के बारें में राजीव का कहना है कि अपनी कलाकारी को व्यक्त करने की एक दबी इच्छा उनमें हमेशा से ही रही है। राजीव ने कहा, “फिल्में, एक्टिंग, परफॉर्म करना ये मेरे जीवन का एक बड़ा हिस्सा रहा है। अपने डेब्यू के लिए एक अच्छी कहानी में इतनी बेहतरी से लिखे किसी किरदार और यूनिक थ्रिलर को पाकर मैं सम्मानित हूं।”
उन्होंने कहा कि वह फिल्मों में काम तो करना चाहते थे, लेकिन अपने दम पर। राजीव ने कहा, “मैं एक शानदार टीम के साथ अपने डेब्यू फिल्म का ऐलान कर रहा हूं और मैं बेहद रोमांचित हूं। यह फिल्म विशाल मिश्रा द्वारा लिखित और निर्देशित है। वहीं इस फिल्म को बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा हैं। इस फिल्म में प्रेरणा और विवेक के साथ गिरीश जौहर, कुसुम अरोड़ा, ऋषभ सराफ और केयूर पंड्या भी फिल्म के प्रोड्यूसर हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजीव सेन अपने करियर से कहीं ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में राजीव सेन, टीवी अदाकारा चारू असोपा के संग शादी रचाई थी। यह शादी काफी धूम धाम से हुई थी। हालांकि अब खबर आ रही हैं इन दोंनों के बीच कुछ खास नहीं चल रहा है और दोनों अलग होने सोच रहे हैं। मीडियो रिपोर्ट्स में कहा गया कि शादी की शुरुआत से ही राजीव और चारू के बीच कुछ खटपट थी जोकि एक साल में काफी बढ़ गई। दोनों काफी वक्त से एक दूसरे के संपर्क में नहीं है। चारू असोपा ने अपने नाम से सेन सरनेम हटा लिया है और राजीव ने उन्हें हर जगह से ब्लॉक कर दिया है।