बॉलीवुड एक्टर सुनील लहरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने अपनी फिल्म की एक तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि वह लॉकडाउन के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं।
सुनील ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘हम इस गर्मी के मौसम में क्या यह उम्मीद नहीं करते कि इस तरह का वॉटर फाउंटेन हो और एन्जॉय कर सकें, जैसा मैंने और अनुराधा ने फिल्म ‘फिर आई बरसात’ में किया। काश ये लॉकडाउन जल्दी खत्म हो।’
इससे अलावा एक्टर सोशल मीडिया पर रामायण से जुड़े किस्से शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि रामायण की शूटिंग के दौरान एक बार सुनील ने धोखे से एक सांप को पकड़ लिया था। वीडियो में सुनील ने कहा कि स्टूडियो के पीछे जंगल जैसा एरिया में हम शूट कर रहे थे।
‘इस दौरान अचानक मैंने महसूस किया कि कोई चीज रेंगती हुई मेरे चढ़ रही है। मैंने जब हाथ से बाहर निकाला तो मैंने देखा कि वह एक छोटा सा सांप था। गनीमत है कि एक छोटा सा ही सांप था अगर बड़ा सांप होता तो ना जाने मेरा क्या होता। वैसे वहां पर इस तरह के सांप निकलते रहते हैं।’