नई दिल्ली। टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के घर पर नन्हा मेहमान आ गया है। सानिया ने बेटे को जन्म दिया है। पति शोएब ने ट्विटर के जरिए अपने फैन्स के साथ यह खुशखबरी साझा की है। नन्हे मेहमान के घर आने के बाद दोनों को फैन्स की ओर से बधाई संदेश भी मिल रहे हैं। शोएब ने ट्वीट में दुआओं के लिए फैन्स को धन्यवाद भी कहा है। बच्चे के जन्म की खबर साझा करते हुए शोएब ने यह भी बताया कि सानिया मिर्जा स्वस्थ्य हैं।
शोएब मलिक ने ट्वीट कर कहा, ‘बताते हुए बहुत उत्साहित हूं: लड़का हुआ है और मेरी गर्ल (सानिया) बिल्कुल ठीक हैं और हमेशा की तरह मजबूती से खड़ी हैं। #अलहमदुल्लाह. आपकी दुआओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। हम बहुत शुक्रगुजार हैं।’ शोएब मलिक ने ट्वीट के साथ हैशटैग #BabyMirzaMalik का भी प्रयोग किया है।
बता दें कि अपनी प्रग्नेंसी के दौरान सानिया ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि उनके बच्चे के नाम के साथ मिर्जा और मलिक सरनेम जुड़ेगा। सानिया और शोएब ने 2010 में शादी की थी और यह उनका पहला बच्चा है। पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी करने के कारण सानिया को कई बार ट्रोलिंग का भी शिकार होना पड़ा, लेकिन वह हर परिस्थिति में पूरी मजबूती से डटी रहीं।