धर्मेन्द्र हेमामालिनी की पुत्री ईशा देओल और उनके पति भरत तख्तानी की शादी के बाद यहां आयोजित स्वागत समारोह में ईशा के सौतेले भाई सन्नी और बाबी देओल नजर नहीं आये। जबकि इस समारोह में फिल्म और राजनीतिक जगत की अनेक नामचीन हस्तियां मौजूद थीं।ईशा 29 जून को उपगनरीय इलाके जुहू में इस्कॉन मंदिर में व्यापारी भरत तख्तानी से परिणय सूत्र में बंधी थी। उपनगरीय इलाके अंधेरी में होटल ललित में कल रात आयोजित स्वागत समारोह में गुलाबी लहंगे में सजी दुल्हन बहुत खूबसूरत दिख रही थी, जबकि दुल्हा ब्लैक शूट में काफी आकर्षक लग रहा था। धमेंद्र शादी और स्वागत समारोह दोनों जगह पिता की भूमिका बखूबी निभा रहे थे, लेकिन ईशा के सौतेले भाई सन्नी देओल और बॉबी देओल कार्यक्रम से गायब थे। हालांकि ईशा के करीबी बताये जाने वाले उनके चचेरे भाई अभय देओल सभी कार्यक्रम में पहुंचे। जब धर्मेंद्र से सन्नी देओल और बॉबी देओल की गैरहाजिरी के बारे में पूछा गया, तब उन्होंने कहा कि यह हमारा निजी मामला है।