कोरोना वायरस की वजह से इन दिनों देश में लॉकडाउन लागू है। ऐसे में सभी लोग घरों में ही हैं। हाल ही में श्वेता बच्चन नंदा ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वह अपने भाई और बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ दिखाई दे रही हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस फोटो को उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। फोटो में दोनों भाई-बहन कैमरे को देख कर पोज दे रहे हैं। श्वेता ने फोटो में कैप्शन दिया, ‘पार्टनर इन राइम एंड क्राइम फॉर लाइफटाइम’
श्वेता और अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को कभी भी निराश नहीं करते हैं और फोटोज शेयर करते रहते हैं। वहीं, बच्चन ने इस कोरोना संकट के समय अपने फैन्स से घरों में रहने की अपील भी की है।वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन बॉब बिस्वा पर आधारित फिल्म में दिखेंगे। इसके अलावा ‘द बिग बुल, लूडो और गुलाब जामुन’ जैसी फिल्में भी अभिषेक की पाइपलाइन में हैं। वह पिछली बार बड़ी पर्दे पर साल 2018 में मनमर्जियां फिल्म में दिखाई दिए थे