बॉलीवुड के अभिनेता चोट से जूझ रहे सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अत्यधिक मात्रा में इंजेक्शन ले रहे हैं। शाहरुख खान का यह काम के प्रति लगाव ही तो है जो शूट के दौरान लगे चोट के बावजूद उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली। शाहरुख ने आज ट्वीट कर बताया है कि गंभीर समय। जांघ की मांसपेशियां खिंच गई हैं। अत्यधिक मात्रा में इंजेक्शन ले रहा हूं और मेरी चाल बत्तख की तरह हो गई है। मुझे बत्तखों से लगाव नहीं है लेकिन यह काफी तकलीफदेह है।
शाहरुख को किंग ऑफ रोमांस कहा जाता है। मगर वे इस फिल्म में फैन की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा शाहरुख एक्शन थ्रिलर ड्रामा ‘रईसÓ में भी दिखेंगे। यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होगी। शाहरुख ने क्रोएशिया की कुछ फोटो भी शेयर की हैं।