एक समय वह भी था जब लोग माधुरी की मोहक मुस्कान पर फिदा थे विनोद खन्ना हो या सलमान खान सबके साथ माधुरी की जोड़ी हिट रहती थी। तेजाब का एक दो तीन चार या फिर हम आपके है कौन का दीदी तेरा देवर दीवाना जैसे गाने तो माधुरी के लिए ही बने थे।
अभिनय क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्लैटिनम दीवा अवार्ड से सम्मानित होने के बाद माधुरी दीक्षित नेने ने कहा ‘‘चाहे मुझे कितने भी पुरस्कार मिलें लेकिन मेरे लिये यह महत्वपूर्ण बात है कि लोग आज भी मेरे बारे में सोचते हैं।’’
दो दशकों से भी अधिक समय तक फिल्म जगत पर छायी रहने वाली इस 45 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि इंडस्ट्री में यह मुकाम हाासिल करने के लिये मैंने कड़ी मेहनत की है और बहुत खुशी है कि लोग मुझे एक बेहतरीन अभिनेत्री मानते हैं। अपने डॉक्टर पति श्रीराम नेने के साथ कल रात पुरस्कार ग्रहण करने आयी माधुरी ने कहा ‘‘यह अवार्ड इस बात का सबूत है कि लोग आज भी मुझे ऐसे व्यक्ति के रूप में याद करते हैं जिसमें कुछ ठोस है और जिसमें ईमानदारी है। मैं कडी मेहतन से यहां तक पहुंची है और यह जानकार बहुत खुशी होती है कि लोगों की मेरे बारे में ऐसी ही धारणा है। ’’
पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन को सौन्दर्य स्पर्धा कराने वाली संस्था ‘आई एम शी’ चलाने के लिये महिला उद्यमी अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस 36 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा ‘‘इन 18 वर्षों में यह पहली बार है जब मुझे उद्यमी के तौर पर सम्मानित किया गया है। मैं बहुत आभारी हूं। मुझे 1994 में ‘मिस यूनीवर्स’ का खिताब मिला, एक अभिनेत्री के तौर पर मुझे पहली फिल्म ‘दस्तक’ मिली और अब मैं पहला उद्यमी पुरस्कार प्राप्त कर रही हूं।’’
उभरते कलाकारों की श्रेणी में ‘हॉल ऑफ फेम’ अवार्ड ‘एक दीवाना था’ के लिये प्रतीक बब्बर को, व ‘लेडीज वर्सेस रिकी बहल’ के लिये अभिनेत्री परिणिति चोपड़ा को दिया गया।
परिणिति ने कहा ‘‘इस साल यह मेरा 15वां अवार्ड है और वाकई मुझे बहुत खुशी हो रही है। सिर्फ एक साल पहले तक मैं एक बैंकर बनना चाहती थी, लेकिन मुझे लगता है कि नियति अपना खेल खेलती है।अनुभवी अभिनेता टाम ऑ़ल्टर को भारतीय सिनेमा में उनके अपूर्व योगदान के लिये, जबकि प्रसिद्ध शेफ विकास खन्ना को ‘इंडिया की शान’ में अपनी पाक कला का कौशल दिखाने के लिये सम्मानित किया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.