बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के केस में जहां मुम्बई पुलिस इसकी जांच में बॉलीवुड से जुडे़ हुए लोगों से पूछताछ कर रही है, तो वहीं इस केस में अब नया मोड़ आ गया है। अब इस मामले में सुशांत सिंह के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिजनों के खिलाफ पटना के राजीवनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। रिया चक्रवर्ती पर मुकदमा लिखे जाने के बाद अब उकने ऊपर भी मुसीबतें बढ़ गई है। यही नहीं, इस मामले अब पटना पुलिस की भी सक्रियता बढ़ गई है।

सुशांत के पिता केके सिंह ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि सुशांत के बैंक अकाउंट से रिया चक्रवर्ती और उसके परिजनों ने धोखे से 15 करोड़ रुपये निकाल लिए हैं। उन्होंने रिया पर सुशांत सिंह से पैसे ठगने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच की मांग की है।

राजीव नगर थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में केके सिंह ने बताया, ”मेरे बेटे के एक बैंक खाता के स्टेटमेंट से पता चला है कि एक साल में उसके कोटक महिंद्रा बैंक अकाउंट में लगभग 17 करोड़ रुपये थे। इस खाता से अब तक 15 करोड़ रुपये निकले हैं और ऐसे खातों में पैसे ट्रांसफर हुए हैं, जिनका मेरे बेटे से कोई लेना-देना नहीं है। मेरे बेटे के सभी खातों की जांच की जाए कि इन बैंक खातों/क्रेडिट कार्ड्स से कितना पैसा रिया चक्रवर्ती ने अपने परिजनों और सहयोगियों के साथ मिलकर धोखेबाजी और षड्यंत्र से ठगा है?”

रिया लगातार देती थी धमकी
इस मामले में सुशांत के पिता ने यह भी आरोप लगाया है कि रिया चक्रवर्ती लगातार मेरे बेटे को धमकी देती थी। रिया उनके बेटे को बर्बाद करने की धमकी दिया करती थी। उन्होंने एफआईआर में कहा ”मेरा बेटा सुशांत सिंह राजपूत ऑर्गेनिक खेती के व्यवसाय के लिए कुर्ग केरल अपने दोस्त महेश के साथ जाना चाहता था, जिसके लिए वहां पर वह जमीन की तलाश कर रहा था। जब रिया को इस बात का पता चला तो उसने इसका विरोध किया और सुशांत को धमकी दी कि मैं तुम्हारे इलाज के सारे पेपर्स मीडिया में हाईलाइट कर दूंगी। यह उसके लिए लगातार चुनौती बनते जा रहे थे।” केके सिंह ने एफआईआर में बताया कि ”जब सुशांत ने इसका विरोध किया तो रिया चक्रवर्ती को लगा कि सुशांत अब उसके किसी भी काम का नहीं रहा है तो रिया वहां से लैपटॉप, कैश, जेवर, क्रेडिट कार्ड्स, ईलाज के दस्तावेज, पिन नंबर पासवर्ड के साथ चली गई। अब उनके पिता ने इस प्रकरण की जांच की जाए।”

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.