अपने जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना की तबीयत पहले से काफी बेहतर है, लेकिन अभी उन्हें कुछ दिन और अस्पताल में ही गुजारने पड़ेंगे। अस्पताल में उनकी देखभाल कर रही उनकी पत्नी डिंपल कपाडिय़ा ने यह जानकारी दी। राजेश से अलग रहने वाली डिंपल ने बताया कि अब उनकी तबीयत में काफी सुधार है। उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी नहीं मिलेगी। वह अगले कुछ दिनों में घर वापस आएंगे।
69 वर्षीय राजेश को शनिवार को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें स्वस्थ होने में अभी कुछ दिन और लगेंगे। भारत के पहले सुपरस्टार के तौर पर मशहूर राजेश बीते कुछ वक्त से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से जूझ रहे हैं। उनके प्रबंधक ने 20 जून को बताया था कि उन्होंने तीन-चार दिनों से खाना खाना बंद कर दिया था।
गौरतलब है कि असहज और कमजोरी के कारण राजेश को अप्रैल में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस वक्त उन्हें करीब तीन दिनों में छुट्टी मिली थी।