मुंबई. आज बॉलीवुड की महान अदाकारा नरगिस का जन्मदिन है. इस मौके पर गूगल ने भी डुडल बनाकर नरगिस को श्रद्धांजलि अर्पित की है. फिल्म मदर इंडिया का नाम सुनते ही आपके दिमाग में पहला चेहरा किसका आता है. यह फिल्म भारतीय सिनेमा में मील का पत्थर साबित हुई. नरगिस को इस फिल्म में अभिनय के लिए कई पुरस्कार मिले. इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भी नोमिनेट किया गया. हालांकि इस फिल्म के अलावा भी नरगिस ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में शानदार अभिनय किया है.