भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री काजल राघवानी हजारों दिलों की हसरत हैं, लेकिन उन्हें ऐसा जीवनसाथी चाहिए जो अच्छा इंसान हो, महिलाओं की इज्जत करता हो और केयरिंग हो। उन्होंने ‘लाइव हिन्दुस्तान’ से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान अपनी फिल्मों से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ तक के बारे में काफी दिलचस्प बातें बताईं। काजल से इस दौरान पूछा गया कि लोग काफी गूगल करते हैं कि उनके पति का क्या नाम है, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘अभी शादी ही नहीं हुई है तो पति का नाम क्या बताऊं? जब लड़का मिल जाएगा तो कर लेंगे शादी।’

काजल ने इस दौरान यह भी बताया कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान उनके पहले क्रश हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ में  उनका प्रेम का किरदार काफी पसंद आया था। वह बहुत ही क्यूट लगते हैं, मुझे बस उनके जैसा पति ही चाहिए जो उसी तरह शर्मीला हो।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक्टर रणबीर सिंह जिस तरह से अपनी बीवी दीपिका पादुकोण से प्यार करते हैं, वह भी मुझे बहुत पसंद है। काजल की चाह है कि उन्हें भी रणबीर सिंह जैसा जीवनसाथी मिले, जो उनसे इसी तरह प्यार करें।

30 वर्षीय अभिनेत्री ने यह भी कहा कि मैं बॉलीवुड में काम करना चाहती हैं लेकिन भोजपुरी फिल्मों से फुर्सत नहीं मिल पा रही है। काजल ने कहां कि पिछले दिनों टीवी सीरियल को लेकर बात हुई थी लेकिन उन्हें एक साथ पूरे महीने की डेट्स चाहिए थी, जो देना मेरे लिए संभव नहीं था क्योंकि मैं काफी भोजपुरी फिल्में साइन कर चुकी हूं। उन्होंने कहा कि आगे कुछ अच्छा ऑफर आया तो जरूर सोचूंगी।

‘खेसारी के साथ जोड़ी लोगों को पंसद’

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ दूसरे कलाकारों के मुकाबले फिल्में करने के सवाल पर काजल ने कहा कि यह सच है कि मैंने उनके साथ 12 से 15 फिल्में की हैं, लेकिन इसकी एक मात्र वजह यह है कि लोग हमारी जोड़ी को काफी पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि 2017 में ‘मेहंदी लगा के रखना’ में हमारी जोड़ी को दर्शकों ने काफी सराहा इसके बाद प्रोड्यूसर-डायरेक्टर हमें बतौर पेयर साइन करने लगे। काजल ने इसके साथ यह भी कहा कि वैसे मैं भी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा खेसारी लाल यादव के साथ काम करने में सहज रहती हूं और उनके साथ मेरी केमिस्ट्री भी अच्छी है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.