धीरे-धीरे पीकू ने बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ी और साबित हुआ कि फिल्म का कंटेंट अच्छा हो तो आइटम सांग या बिकाऊ सितारे के बिना भी फिल्म चलती है। पहले सप्ताह में फिल्म ने 41.42 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे सप्ताह में लगा कि ‘बॉम्बे वेलवेट’ के रिलीज होने के कारण ‘पीकू’ के कलेक्शन कम होंगे, लेकिन ‘पीकू’ ने नई फिल्म को शानदार टक्कर दी और कई शहरों में आगे भी रही। 11वें दिन फिल्म ने 2.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। हालांकि फिल्म बड़े शहरों के मल्टीप्लेक्स में ही अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन इस फिल्म की टारगेट ऑडियंस भी वही है। 11 दिन में यह फिल्म 58.62 करोड़ रुपये का व्यवसाय कर चुकी है। विदेश में तो यह फिल्म कमाल कर रही है। 27.60 करोड़ रुपये का आंकड़ा फिल्म ने विदेश में छुआ है। कुल योग होता है 86.22 करोड़ रुपये।