देश में लॉकडाउन की वजह से बॉलीवुड सेलेब्स अपने अपने घरों में कैद हैं। हालांकि सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी भी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। अब उन्होंने फिल्म मलगं के को स्टार्स से वीडियो कॉल पर बात की है। उन्होंने इसकी एक तस्वीर शेयर भी की है।
दिशा ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। फोटो में दिशा के साथ कुणाल खेमू, अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर नजर आ रहे हैं। आप इन सभी एक्टर्स को घर पर मस्ती करते देख सकते हैं। दिशा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘सिर्फ सकारात्मकता मिलेगी यहां। मेरे फेवरेट बॉयज के साथ क्वारनटाइन रीयूनियन।’
इसके अलावा अनिल कपूर ने भी ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी और कुणाल खेमू के साथ वर्चुअल मलंग का मजा लेते हुए।’
गौरतलब है कि दिशा, अनिल, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू ने हाल ही में रिलीज फिल्म मलंग में काम किया था। फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर मोहित सूरी ने किया था। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। दिशा की अगली फिल्म की बात करें वह सलमान खान की ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ में नजर आएंगी।