झांसी- झांसी के मुख्य चैराहा इलाईट पर टीवी सीरियल दिल जिद्दी है की शूटिंग संपन्न हुआ। जिसमें कई प्रकार के शाॅट लिए गये। शूटिंग में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किये गये हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव को पर्दे पर दिखाना उनके लिए बेहद सुखद पहल है।
टीवी सीरियल दिल जिद्दी है की शूटिंग चल रही है। इस सीरियल झांसी का शाॅट है। जिसके लिए आज झांसी के इलाईट चैराहे पर शूटिंग हुई। शूटिंग में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके यहां फिल्म या टीवी सीरियल की शुटिंग अगर होती है तो युवाओं को भी इससे प्रेरणा मिलेगा और वह भी कुछ नया करने के लिए प्रेरित होंगे। बुंदेलखंड की संस्कृति और यहां की पहचान को देश भर में टीवी के माध्यम से दिखाना हमारे लिए हर्ष की बात है।
रिपोर्ट- सूरज कुमार