अभिनेता जॉन अब्राहम 2011 में आई फिल्म ‘फोर्स’ के सीक्वल में नजर आएंगे। फिल्म की पटकथा नई होगी और इसका निर्देशन अभिनय देव करेंगे। ‘फोर्स’ तमिल फिल्म ‘काखा-काखा’ का रीमेक थी, लेकिन ‘फोर्स 2’ की पटकथा नई होगी और इसका निर्माण विपुल अमरुतलाल शाह करेंगे। एक बयान के मुताबिक, शाह की ‘कमांडो’, ‘फोर्स’ और ‘हॉलीडे : ए सोल्डर इज नेवर ऑफ ड्यूटी’ जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाई है। वह जॉन के साथ दोबारा काम करने जा रहे हैं और दर्शकों को एक बेहतरीन सीक्वल फिल्म देंगे। फिल्म की शूटिंग सितंबर 2015 में शुरू होगी और 2016 की शुरुआत में यह रिलीज होगी।