सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की जांच चल रही है। इस बीच सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति लगातार अपने भाई के लिए न्याय की मांग कर रही हैं। वह सुशांत की याद में कुछ न कुछ पोस्ट शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने सुशांत का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी बहनों की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में सुशांत आर्मी मेस में खाना खाते दिख रहे हैं। इस दौरान आर्मी ऑफिशियल उनसे उनके परिवार के बारे में पूछते हैं। वह जवाब देते हुए कहते हैं, मेरी 4 बहनें और सब पढ़ने में बहुत तेज हैं। एक महिला बोलती हैं कि जिनकी चार बहनें हों, वह इतनी परफैक्ट रोटी बना रहा है, मतलब बहनों ने खूब काम करवाया है। इस पर सुशांत कहते हैं, जिसकी 4 बहनें हों वही रोटी बना पाता है।
सुशांत आगे कहते हैं कि मैंने जितना कुछ सीखा है, जो भी मुझे आता है, कार चलाना, बाइक चलाना, क्रिकेट, फिजिक्स, पढ़ाई वगैरह वो सब। मैं बोलने के लिए नहीं बोल रहा है। मेरी बड़ी बहन नीतू की वजह से है। वह डॉक्टर थीं पर लेकिन अब प्रैक्टिस नहीं करती हैं।
वह आगे बोलते हैं कि दूसरी वाली क्रिकेट खेलती थीं, प्रोफेशनल लेवल पर। क्रिकेट खेलना, बाइक चलाना सब उनसे सीखा। उनका नाम मीतू है। प्रियंका लॉयर हैं और श्वेता फैशन डिजाइनर हैं। हम सब बहुत क्लोज फ्रेंड्स हैं। हम लोग सारे गॉसिप्स वगैरह साथ में करते हैं। वीडियो पर सुशांत के फैन्स कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि आप बड़ी खुशनसीब हैं कि आपको ऐसा भाई मिला।