कोरोना को लेकर सेल्फ क्वॉरंटीन ने फिल्म स्टार्स को वैसे कामों करने का मौका भी दिया है, जिसे वे अपनी नॉर्मल लाइफ में शायद नहीं कर पाते। शूटिंग और सेट्स पर अपनी लाइफ का बड़ा हिस्सा गुजारने वाले ये सितारे इन दिनों अपनों के बीच अपने-अपने घरों में रह रहे हैं। कुछ सितारे जहां खुद को बिजी रखने के लिए तरह-तरह के उपाय ढूंढ रहे हैं, वहीं कुछ सितारों को अपने रिलेशनशिप को और भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग बनाने का मौका मिल गया है। ऐसे ही कपल में से एक हैं राजकुमार राव और पत्रलेखा, जो अपने क्वॉरंटीन वाले इन पलों को जी भरकर जी रहे हैं।
ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि यह सच बयां कर रहा है उनका सोशल मीडिया पोस्ट। सिटी लाइट्स स्टार्स राजकुमार राव और पत्रलेखा उन स्टार्स में से हैं, जिन्होंने अपने रिलेशनशिप पर हमेशा से खुलकर बात की है। इस साल वैलंटाइंस डे पर अपनी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के लिए अपने प्यार का इजहार कर चुके राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने इन पलों की तस्वीरें शेयर की है, जिनमें उन्हें अपने कुकिंग स्किल्स का जिक्र किया है।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर पत्रलेखा की तारीफ करते हुए उन्हें शानदार बावर्ची बताया है। हालांकि इसी के साथ यह इशारा किया है कि इस बावर्ची के लिए सब्जी काटने का काम उन्हें करना पड़ता है।
राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें शेयर की है, उनमें पहले तो वह सब्जी काटते नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए लिखा है, खाना बनाने का पहला कदम। सब्जियों की कटाई। और प्याज हो तो चश्मा भी पहन सकते हैं। इसी के साथ उन्होंने इस तस्वीर का क्रेडिट पत्रलेखा को दिया है।
इसके बाद उन्होंने खाने की तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें चना मसाला, मूंग की दाल और किनूआ दिख रहा है और इस तस्वीर के नीचे उन्होंने लिखा है सही बावर्ची- पत्रलेखा।
बता दें कि राजकुमार और पत्रलेखा ही नहीं, फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों को इन दिनों अपने किचन में वक्त गुजारना काफी अच्छा लग रहा है। हाल ही में मलाइका अरोड़ा ने भी अपना कुकिंग स्किल्स दिखाते हुए विडियो पोस्ट किया था।
वहीं मौनी रॉय का भी कुकिंग विडियो इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इनके अलावा कटरीना कैफ और कार्तिक आर्यन ने अपने किचन में बर्तन धोने वाला विडियो शेयर कर चुके हैं।