वाकई करीना तो करीना है। कभी शहिद कपूर के साथ लिप लॉक करने वाली करीना कपूर अक्टूबर में सैफ अली खान से शादी करने वाली हैं, लेकिन वह अपनी होने वाली सास शर्मिला टैगोर की तरह धर्म नहीं बदलेंगी।
शर्मिला हिंदू बंगाली थीं और मंसूर अली खान पटौदी से शादी करने के लिए उन्होंने इस्लाम कुबूल किया था। लेकिन करीना ऐसा नहीं करेंगी। सैफ भी इस तरह की परंपराओं में विश्वास नहीं करते, इसलिए उन्हें भी इस पर कोई आपत्ति नहीं है। मी़डिया रिपोर्टों के अनुसार, सैफ ने इस बारे में कहा है कि वह कभी नहीं चाहेंगे कि करीना रिलीजन चेंज करें। उन्होंने सरकार को सलाह दिया है कि स्पेशल मैरिज एक्ट में संशोधन करना चाहिए कि इंटर-रिलीजन मैरिज से पहले किसी को धर्म परिवर्तन न करना पड़े। सैफ की मां शर्मिला ने धर्म परिवर्तन के बाद अपना नाम बदलकर आयशा बेगम रख लिया था। सैफ की पहली बीवी अमृता सिख थीं, लेकिन शादी से पहले उन्होंने भी इस्लाम कुबूल किया था।