aliyaबॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर अपनी आने वाली फिल्म टु स्टेट्स के प्रमोशन के दौरान एक सवाल पर इरिटेट हो गए. उनसे यह पूछा गया था कि क्या वे अपनी को-स्टार आलिया भट्ट को डेट कर रहे हैं? बस इतना ही सुनना था कि अर्जुन भडक़ गए।
खबर के मुताबिक इस सवाल पर नाराजगी दिखाते हुए अर्जुन कपूर ने कहा-कल को अगर मै आलिया के साथ हॉरर फिल्म बनाऊं तो क्या मैं उससे नफरत करने लगूंगा आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें है कि आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन दोनों ने पब्लिकली आज तक कुछ भी नहीं बोला है।
अर्जुन ने सफाई देते हुए कहा- मैं आलिया के लिए प्रोटेक्टिव हूं लेकिन मेरी इस आदत को गलत तरीके से प्रोजेक्ट किया जा रहा है।
अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट एक साथ फिल्म टु स्टेट्स में दिखाई देने वाले हैं.। स्टेट्स फिल्म में आलिया तमिलनाडु निवासी लडक़ी की भूमिका निभा रही हैं. यह फिल्म मशहूर लेखक चेतन भगत के इसी नाम से लिखे उपन्यास पर बनी है.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.